
The foundation is a platform aimed at bringing together brick kiln workers, owners, brick kiln organizations, and the government. Through this effort, we want to move towards the creation of a policy that fosters technological improvement and fair wages for human labor while considering the environment in the brick kiln industry. Our goal is to create a beautiful foundation that serves as a sustainable base, enabling the world to become a little more beautiful.

ईंट निर्माण से देश निर्माण

बुनियाद क्या है?
जैसा कि हमारे नाम से ही स्पष्ट है - हम किसी निर्माण की सबसे आखिरी की या दूसरे नज़रिये से कहें तो पहली ईंट हैं, जिससे किसी भी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है।
बुनियाद एक मंच है जिसका उद्देश्य ईंट भट्ठा मजदूरों, मालिकों, ईंट भट्ठा के संगठनों और सरकार को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाने का है। अपने इस प्रयास के माध्यम से हम एक ऐसे नीति निर्माण की तरफ बढ़ना चाहते हैं जिसके बदौलत, पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए ईंट भट्ठा उद्योग में तकनीकी बेहतरी और मानव श्रम के उचित कीमत का एक सुंदर आधार तैयार हो और जिससे दुनिया थोड़ी और सुंदर बन सके।

हमारा उद्देश्य क्या है?
-
ईंट भट्ठा उद्योग में शामिल सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने का प्रयास है ताकि सभी पहलुओं पर सकारात्मक संवाद व चर्चा स्थापित हो पाए।
-
बुनियाद अभियान न्यायसंगत स्वच्छ तकनीकी परिवर्तन के पक्ष में एक नीति निर्माण के लिए कार्ययोजना का मसौदा तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे समूचे ईंट भट्ठा उद्योग में पर्यावरणीय मानकों व सामाजिक ज़िम्मेदारियों को मजबूत बनाया जा सके।
-
यह अभियान निरंतर ईंट भट्ठा उद्योग में नवीन स्वच्छ तकनीकी व स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को प्रयोगात्मक व् व्यावहारिक बनाना चाहता है।
-
इस तकनीकी परिवर्तन को न्यायसंगत बनाने के लिए उद्योग में कार्यरत सभी मज़दूरों के लिए आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व् सुरक्षा जैसी बुनियादी ज़रूरतें मुहैया हो पायें। और कर्मचारियों की क्षमता व् कौशल निर्माण के लिए प्रशिक्षण मिल सके जिससे कि वे नवीन स्वच्छ तकनीक के साथ सामंजस्य बिठा पायें।
-
इसके साथ ही ईंट भट्ठा मालिक वित्तीय संसाधन की प्रकिया में आ सके और मजदूरों को सभी सरकारी योजना की सुविधा मिल सके।
-
सभी समूहों के साथ सार्वजनिक कला व संस्कृति का उपयोग करके इस अभियान को जन केन्द्रित बनाने का प्रयास है।
-
हमारा उद्देश्य यह भी है कि इस उद्योग में स्वच्छ तकनीकी परिवर्तन की प्रक्रिया में स्थानीय समुदाय को भी उचित लाभ मिल सके।







OUR PARTNERS












GALLERY
BUNIYAAD x CHAMBAL MEDIA
हम बुनियाद अभियान के अंतर्गत देश की प्रतिष्ठित संस्था खबर लहरिया के साथ साझा प्रयास कर रहे हैं। खबर लहरिया के साथ हम ईंट भट्ठा मजदूरों और गैर श्रमिक वर्ग की वस्तुस्थिति बताने की कोशिश कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा उद्योग में, न्यायोचित बदलाव से जुड़े सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण से सम्बंधित कहानियों को सार्वजनिक मंच पर लेकर आएंगे।
